बंद करे

आपदा प्रबंधन

logo

सूचना

  • आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005
उत्तरदायित्व और कार्य

जिला आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण योजना एक समग्र योजना है जिसके अन्तर्गत विभिन्न आपदाओं- बाढ़ सूखा, बे –मौसम वर्षा, ओलावृष्टि , चक्रवात तथा भूकंप एवं भीषण दुर्घटना की स्थिति में जिला प्रशासन को पूर्व तैयारी, प्रतिक्रया तथा जोखिम न्यूनीकरण से सम्बंधित समयबद्ध तथा प्रभावी कदम उठाये जाने में सहायता मिलेगी | इसमें आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण तथा विकास की मुख्यधारा में सम्माहित किये जाने सम्बंधित कार्यों एवं विभिन्न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों के दायित्वों का वर्णन किया गया है | यह योजना आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर व्यस्थित समन्वित तथा प्रभावी रणनीति तैयार किये जाने पार बल देती है इसके उददेश्य निम्नलिखित हैं –

  • जिला स्तर पर समन्वित रणनीति का निर्माण
  • विभिन्न विभागों /संगठनों की भूमिका का विश्लेषण एवं उनका दायित्व निर्धारित किया जाना
  • एक केन्द्रीय दल का निर्धारण करना जो विभिन्न विभागों /संगठनों से संपर्क करेगा व उनके मध्य समन्वय स्थापित करेगा
  • विभिन्न आपदाओं के प्रति तैयारी बचाव एवं न्यूनीकरण से सम्बंधित तरीकों का संयोजन करना
  • आवश्यक संसाधनों की पहचान करना तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की राज्य सरकार से माँग करना।
DM Photo
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, आई०ए०एस

फोटो गैलरी