बंद करे

बृजघाट

दिशा

दिल्‍ली मुरादाबाद राष्‍ट्रीय राजमार्ग सं-24 पर जनपद मुख्‍यालय हापुड से लगभग  35 कि0मी0 की दूरी पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गढमुक्‍तेश्‍वर से 05 किमी दूरी पर गंगा नदी के किनारे बृजघाट स्‍थल स्थित है। यह स्‍थल नवोदित तीर्थ स्‍थल के रूप में उभरा है । बृजघाट एवं आसपास के क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाट पर बहुत बडा ऐतिहासिक मेला लगता है।इस स्‍थल पर गंगा किनारे सायंकालीन आरती का दृश्‍य  अत्‍यन्‍त ही मनोहारी होता है। क्षेत्र में स्थित वेदान्‍त मंदिर, गंगा मंदिर, हनुमान मंदिर, गंगाघाट तथा फलाहरी माताजी की कुटी आदि अन्‍य दर्शनीय स्‍थल है।

फोटो गैलरी

  • बृजघाट
  • बृजघाट
  • बृजघाट

कैसे पहुंचें:

एयर द्वारा

निकटतम हवाई अड्डा हापुड़ से 98 किलोमीटर दूर दिल्ली में है

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन हापुड़ में है।

सड़क के द्वारा

यह राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है