बंद करे

आपदा प्रबंधन

logo

सूचना

  • आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005
उत्तरदायित्व और कार्य

जिला आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण योजना एक समग्र योजना है जिसके अन्तर्गत विभिन्न आपदाओं- बाढ़ सूखा, बे –मौसम वर्षा, ओलावृष्टि , चक्रवात तथा भूकंप एवं भीषण दुर्घटना की स्थिति में जिला प्रशासन को पूर्व तैयारी, प्रतिक्रया तथा जोखिम न्यूनीकरण से सम्बंधित समयबद्ध तथा प्रभावी कदम उठाये जाने में सहायता मिलेगी | इसमें आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण तथा विकास की मुख्यधारा में सम्माहित किये जाने सम्बंधित कार्यों एवं विभिन्न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों के दायित्वों का वर्णन किया गया है | यह योजना आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर व्यस्थित समन्वित तथा प्रभावी रणनीति तैयार किये जाने पार बल देती है इसके उददेश्य निम्नलिखित हैं –

  • जिला स्तर पर समन्वित रणनीति का निर्माण
  • विभिन्न विभागों /संगठनों की भूमिका का विश्लेषण एवं उनका दायित्व निर्धारित किया जाना
  • एक केन्द्रीय दल का निर्धारण करना जो विभिन्न विभागों /संगठनों से संपर्क करेगा व उनके मध्य समन्वय स्थापित करेगा
  • विभिन्न आपदाओं के प्रति तैयारी बचाव एवं न्यूनीकरण से सम्बंधित तरीकों का संयोजन करना
  • आवश्यक संसाधनों की पहचान करना तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की राज्य सरकार से माँग करना।
DM Photo
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, आई०ए०एस

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टीम

चित्र उपलब्द नहीं है
संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि /रा ) मुख्य कार्यपालक अधिकारी (डी डी एम ए )
चित्र उपलब्द नहीं है
गजेन्द्र सिंह बघेल जिला आपदा विशेषज्ञ

फोटो गैलरी