जिले के बारे में
तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमारी मायावती ने 28 सितंबर 2011 को हापुड़ को पंचशील नगर नाम से एक जिला के रूप में घोषित किया । जुलाई 2012 मे माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इसका नाम बदलकर ‘ हापुड़ जिला’ रखा।
हापुड़ की कुल आबादी 13,28,322 है। इसको स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाने के विनिर्माण केंद्र के रूप में उल्लेख किया गया है। हापुड़ पापड़, पेपर शंकु और ट्यूबों के लिए भी प्रसिद्ध है।
भारत की राजधानी नई दिल्ली से लगभग 60 किमी की दूरी पर स्थित है। दिल्ली-लखनऊ से जुड़े राष्ट्रीय राजमार्ग 24 भी शहर से गुजरती हैं। इसे पहले ‘हरिपुर’ के नाम से जाना जाता था । यह शहर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आता है ।